ICC world cup 2019 ख़िताब किस टीम ने जीता है ?
Ans इंग्लैंड
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 कौन सा संस्करण था ?
Ans 12th
ICC world cup 2019 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
Ans इंग्लैंड और वेल्स
ICC world cup 2019 में कुल कितनी टीम ने हिस्सा लिया है ?
Ans 10
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुल कितने मैच खेले गये ?
Ans 48
ICC क्रिकेट कप 2019 विजेता टीम को कितने करोड़ इनाम दिया गया ?
Ans 28 करोड़
इंग्लैंड ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जितने वाला कौन सा देश बना है ?
Ans 6th
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट किसने जिता है ?
Ans केन विलियमसन (न्यूजीलैंड के खिलाडी है )
प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड किसने जीता है ?
Ans बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड )
टूर्नामेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाडी (Golden Bat) कौन बने है ?
Ans रोहित शर्मा (भारत के रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 648 रन बनाये । जिसमे 5 शतक शामिल है । )
टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ( Golden Ball Award ) खिलाड़ी कौन बने है ?
Ans मिशेल स्टार्क ( आस्ट्रेलिया )
ICC क्रिकेट विश्व कप का 13 वां संकरण 2023 में कहाँ पर आयोजित किया जायेगा ?
Ans भारत
23वा संस्करण कब से कब तक आयोजित किया जायेगा ?
Ans 9 फरवरी से 26 मार्च
वर्ल्ड कप 2019 कब से कब तक आयोजित किया गया ?
Ans 30 मई से 14 जुलाई
क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान कौन बने ?
Ans विराट कोहली
वर्ल्ड कप 2019 में कौन सा भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाला दूसरा भारतीय बना है ?
Ans रोहित शर्मा
विश्व कप क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाने वाला पहला क्रिकेटर कौन था?
Ans Kumar Sangakkara/कुमार संगकारा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की महत्पूर्ण बातें
★ इस वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन आधार पर खेले गये ग्रुप मैच की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा ।
★ वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ़्रीका के 40 वर्षीय इमरान खान किसी भी वर्ल्ड कप में पहली गेंद डालने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बने ।
★ सचिन तेंदुलकर और ब्रेन लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली ने सबसे कम 417 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए ।
★ वर्ल्ड कप 2019 में पहली बार फाइनल में सुपर ओवर खेला गया ।
★ इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 छक्के इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने लगाया ।
★ इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना ।
★ बेस्टइंडिज के जेसन होल्डर ने 105 मीटर का सबसे लंबा छक्का लगाया ।
सुपर ओवर में टाई होने पर कैसे हार जीत का फैसला होता है ?
★ वर्ल्ड कप 2019 में यैसा पहली बार हुआ है कि सुपर ओवर भी टाई हुआ है । इससे पहले कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल ने सुपर ओवर से फैसला हुआ था । जो टीम सुपर ओवर में ज्यादा रन बनाती है वो जीत जाती है । लेकिन यदि सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर हो जाये तो वो टीम जीतती है , जिसने अपनी पारी के दौरान ज्यादा बाउंड्री लगाई थी ।