गति और वेग (Speed and Velocity)
गति या चाल या Speed
एकांक समय मे चली गई दूरी को चाल या गति या speed कहते है ।
इसका S.I मात्रक = m/s
यह एक 'अदिश' राशि है ।
वेग (velocity )
एकांक समय में तय किए गए विस्थापन को वेग कहते है ।
वेग = विस्थापन / समय
S.I मात्रक = m/s
यह एक सदिश राशि है ।
चाल तथा वेग में अंतर (differences between Speed and Velocity )
चाल
- किसी बस्तु की चाल उस बस्तु के परिमाण के बराबर या उससे भी अधिक हो सकती है ।
- किसी बस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गयी दूरी को उस बस्तु की चाल कहते हैं ।
वेग
- किसी बस्तु के वेग का परिमाण उस बस्तु की चाल से अधिक नही हो सकता है ।
- किसी बस्तु द्वारा एकांक समय में तय किए गए विस्थापन को उस बस्तु का वेग कहते है ।
दूरी ( distance )
किसी खास समय मे चले गये पथ की कुल लंबाई को दूर कहते हैं ।
एक अदिश राशि है ।
दूरी का S.I मात्रक 'मीटर' होता है ।
विस्थापन(displacement)
न्यूनतम दूर को विस्थापन कहते है ।
विस्थापन का S.I मात्रक मीटर होता है ।
दूरी और विस्थापन का अनुपात हमेशा 1 से बड़ा या बराबर होता है ।
दूरी तथा विस्थापन में अंदर ( difference between distance and displacement ) :
- दूरी केवल परिमाण को व्यक्त करता है । लेकिन विस्थापन परिमाण तथा दिशा दोनों को व्यक्त करता है ।
- दूरी सदैव धनात्मक , शून्य होती है , लेकिन विस्थापन धनात्मक , ऋणात्मक तथा शून्य भी हो सकता है ।
- दूरी अदिश राशि है , तथा विस्थापन सदिश राशि है ।
त्वरण (acceleration)
वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है ।
त्वरण का S. I मात्रक = मीटर प्रति सेकंड वर्ग होता है ।
वेग एक समान होने से त्वरण का मान शून्य होगा ।
जब वस्तु का वेग एक समान रूप से बढता है , तो त्वरण का मान समान रहता है ।
मंदन ::.
प्रारंभिक वेग अधिक होता है , अंतिम वेग से। उसे मंदन कहते है । इसे लिखने के लिए ऋणात्मक चिन्ह का प्रयोग नहीं करते है ।
ग्राफ (graph )