गैसीय नियम ( Gas Law )
बॉयल का नियम ( Boyle's Law )
इस नियम के अनुसार नियत ताप पर किसी गैस की निश्चत मात्रा का दाब उसके आयात का व्युत्त्क्रमानुपति होता है ।
या
किसी गैस के निश्चित मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्त्क्रमानुपति होता है ।
Note ::.. नियत ताप पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन एवं उसके दाब का गुणनफल एक नियतांक होता है ।
बॉयल के नियम के अनुसार नियत ताप पर किसी गैस के निश्चित मात्रा का दाब घनत्व का समानुपाती होता है ।
चार्ल्स का नियम (charles Law )
नियत दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है ।
Note ::. किसी भी गैस का आयतन शून्य केल्विन या 273℃ तापमान पर शून्य हो जाता है और गैस के अणु गति करना बंद कर देते हैं ।
गै लुसैक का नियम (gay lussac's law )
गै लुसैक के अनुसार नियत दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का दाब उसके परम ताप का समानुपाती होता है ।
अवोगड्रो का नियम (Avogadro Law )
1811 में अवोगड्रो कहे अनुसार समय ताप तथा दाब (NTP)पर किसी भी गैस के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है ।
STP या NTP पर किसी भी गैस के 1 मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है तथा 22.4 लीटर में अणुओं की संख्या अवोगड्रॉ संख्या के बराबर होती है ।
Aavogadro number = 6.022 × 10^23